राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसम्बर की रात बाहर निकलना रहेगा बंद

दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार 31 दिसंबर को रात नौ बजे यात्रियों की निकासी पर पांबदी रहेगी। स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2019, 5:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार 31 दिसंबर को रात नौ बजे यात्रियों की निकासी पर पांबदी रहेगी। स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी।

यह भी पढ़ें: कोहरे व ठंड की मार के साथ अब ट्रेनें लेट-फ्लाइट्स डाइवर्ट

दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी) ने सोमवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो ने यह कदम राजीव चौक के आसपास लोगों की भीड़ को कम करने के लिए उठाया है। राजीव चौक के आसपास नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोगों के आने से यातायात जाम और भीड़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है। (वार्ता)

Published : 
  • 30 December 2019, 5:46 PM IST