Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का किया खुलासा, शातिर चोरों को दबोचा

कोतवाली नगर की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का किया खुलासा, शातिर चोरों को दबोचा

बलरामपुर : प्रदेश भर में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चोरों के बुलंद हौसलों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। अब फिर एक बार चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नमृता श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई उस समय की जब पीड़ित शमीम अहमद ने कोतवाली नगर में तहरीर दी कि उसकी अपाचे मोटरसाइकिल चोरी हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बिजलीपुर राप्ती नदी के पास से दो आरोपियों समीर उर्फ छोटू और प्रभुनाथ उर्फ दिनेश को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी भगनू और जनाब उर्फ साहिल के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की थी और उसे लखनऊ में बेचने की योजना बना रहे थे।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अविरल शुक्ला, हेड कांस्टेबल सभाजीत यादव, जितेंद्र यादव और कांस्टेबल अभिनेश त्रिपाठी की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version