Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: पत्रकार गोष्ठी में नारद के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील

बलरामपुर में पत्रकार गोष्ठी के अवसर पर नारद के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में कई लोगों ने शिरकत की और अपने विचार रखे। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: पत्रकार गोष्ठी में नारद के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील

बलरामपुर: जिले में "आद्य देवर्षि नारद" जयंती का समारोह और वर्तमान पत्रकार गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलरामपुर इकाई द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासंद दद्दन मिश्र, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पलटू राम व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला रहे।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: डीएम और एसपी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन, कई शिकायतों का निराकरण

गोष्ठी में मुख्य वक्ता सौरभ मिश्रा ने देवर्षि नारद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देवर्षि नारद के त्याग और तपस्या से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। गोष्ठी के दौरान विधायक पलटू राम ने कहा कि सृष्टि के निर्माण से ही पत्रकारों ने अपना योगदान समाज के भलाई में दिया है, आजादी के समय में भी समाचार पत्रों के माध्यम से अनेक क्रांति की ज्वाला पत्रकारों ने जलाई थी।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: नोडल अधिकारी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण कहा-किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं

तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार देश और समाज का आइना होता है, उसी के लिए कार्य करता है। पत्रकार की सकारात्मक उर्जा से देश का निर्माण किया जा सकता है। गोष्ठी के दौरान प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ अशोक दूबे, संयोजक श्याम सुंदर, प्रचारक जय सिंह, सौम्य अग्रवाल, अखिलेश्वर तिवारी, सत्य प्रकाश शुक्ला, सुशील मिश्र, अजीत शुक्ला, संजय शुक्ला, शुभेन्द्र आदि मौजूद रहे।
 

Exit mobile version