Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur: जानिए आखिर क्यों मिला रोडवेज बस चालकों को नोटिस

बलरामपुर जिले में मनमाने ढंग से रोडवेज बसों के संचालन के लिए जिले में 17 रोडवेज बसों के चालकों को नोटिस जारी की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Balrampur: जानिए आखिर क्यों मिला रोडवेज बस चालकों को नोटिस

बलरामपुर: परिवहन निगम डिपो ने बस चालकों द्वारा मनमाने तरीके से बसों का संचालन कर डीजल की अधिक खपत करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने इस मामले में 17 बस चालकों को नोटिस जारी किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोपी नाथ दीक्षित ने बताया कि विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि भविष्य में कोई चालक मानक से अधिक डीजल खपत करता है तो उसके वेतन में कटौती की जाएगी और उसके मार्ग में भी बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग ने पहले भी इस प्रकार के मामलों में चेतावनी दी थी, लेकिन कुछ चालकों ने फिर भी नियमों का उल्लंघन किया।

राजस्व का नुकसान

दिया गया नोटिस यह संकेत देता है कि चालकों ने जानबूझकर या लापरवाही से अधिक डीजल का उपयोग किया है, जिससे परिवहन निगम को आर्थिक नुकसान हुआ है। यह कार्यवाही विभाग की कड़ी निगरानी और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।

वेतन से भरपाई और मार्ग परिवर्तन की चेतावनी

गोपी नाथ दीक्षित ने यह भी बताया कि यदि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति होती है, तो विभाग चालकों का वेतन काटने के साथ-साथ उनके मार्गों में भी बदलाव कर सकता है। इस कार्रवाई से यह संदेश दिया गया है कि परिवहन विभाग नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा और जो भी चालक इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी।

नोटिस प्राप्त करने वाले चालक

इस मामले में नोटिस पाने वाले चालकों में अवध किशोर तिवारी, मोहन लाल, अवधेश कुमार पाठक, अनवर अली, दिनेश सिंह, अशोक तिवारी समेत कई अन्य चालक शामिल हैं। इन चालकों को विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है और भविष्य में ऐसे किसी भी उल्लंघन के परिणाम स्वरूप सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Exit mobile version