Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: पिता के साथ मिलकर किया था चाचा को जिंदा जलाने का प्रयास, हो गया यह Action

बलरामपुर पुलिस ने कोटेदार को जिंदा जलाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कोटेदार के भतीजे ने अपने पिता के साथ मिलकर किया था जिंदा जलाने का प्रयास। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: पिता के साथ मिलकर किया था चाचा को जिंदा जलाने का प्रयास, हो गया यह Action

बलरामपुर: थाना ललिया क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में कोटेदार के भतीजे ने अपने पिता के साथ मिलकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया था। कोटेदार की लखनऊ में सात अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी भतीजे व उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने कोटेदार को जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

यह है पूरा मामला

पांच अप्रैल को अपने घर में सो रहे कोटेदार तरुण मिश्रा को उनके भतीजे लालू व झगरू पुत्रगण वासुदेव ने डीजल डाल कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। 

परिजनों ने किसी तरह तरुण मिश्रा को बचा के इलाज के लिए सीएचसी शिवपुरा ले गए जहां गंभीर हालत देखते हुए उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

संयुक्त जिला अस्पताल से प्रारंभिक इलाज के बाद तरुण मिश्रा को गंभीर हालत में केजीएमयू लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान तरुण मिश्रा की सात अप्रैल को मृत्यु हो गई थी।

जमीन की रंजिश में उठाया खौफ नाक कदम

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लालू उर्फ मुनेश मिश्रा व उसके पिता बसंतलाल को ग्राम प्रानपुर के हाजी ईट भट्टे के पास से गिरफ्तार किया। 

बसंत लाल ने बताया कि उसने अपने भाई अंगनू जिनकी कोई औलाद नहीं थी को अपने साथ रखता था। वह मेरी सेवा से खुश होकर अपनी 12 बीघे कि जमीन मेरे नाम कर दी थी। उसी के बाद से मेरा छोटा भाई तरुण मुझे शराब पीकर मारता पीटता था। 

वह दबाव बना रहा था कि अंगनू की जमीन उसे दे दी जाए। जिससे तंग आकर मैने अपने बेटे लालू के साथ मिलकर उसे मारने की योजना बनाई।

जिसके बाद तरुण जब शराब पीकर आया और सो गया उसी समय हमने उस पर डीजल छिड़ककर आग लगा दिया था। हमने सोच समझ कर हत्या का प्लान बनाया था। लेकिन तरुण के शोर मचाने से उसके घर वालों ने उसे बचा लिया था। 

Exit mobile version