Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर में समाधान दिवस का आयोजन, डीएम एसपी ने सुनी समस्याएं

शनिवार को जिले भर में थाना समाधान दिवस का आयोजन सभी थानों में किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर में समाधान दिवस का आयोजन, डीएम एसपी ने सुनी समस्याएं

बलरामपुर: स्थानीय थाना पर समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार ने करते हुए फरियादियों की शिकायत और समस्या को गंभीरता से सुनकर मामले के निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, डीएम ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि छोटे-छोटे जमीनी विवाद को मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण करने का कार्य सुनिश्चित करें। कहा कि छोटे विवाद ही बड़े विवाद के कारण कभी-कभी बन जाते हैं। इसलिए नियमानुसार तरीके से त्वरित कार्यवाही करते हुए छोटे विवाद को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारण करें और पैमाइश के दौरान संबंधित थाने की पुलिस का सहयोग आवश्यकतानुसार लेते रहे।

 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मातहत पुलिस अधिकारियों से कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टिगत चिन्हित शातिर अपराधियों की बराबर निगरानी बनाए रखें और समय-समय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करते रहे। 

एसपी ने कहा कि शासन के मंशानुरूप पुलिस अधिकारी कार्य करते हुए फरियादियों की शिकायत और समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनकर मामलों की गहनता से जांच कर विवाद को समाप्त करायें। इस मौके पर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार वर्मा, तहसीलदार अखिलेश कुमार, राजस्व निरीक्षक सुरेश कुमार यादव, हल्का लेखपाल महेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version