Crime in UP: बदायूं में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र में शौच के लिये खेत में गयी एक नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 August 2022, 4:11 PM IST

बदायूं (उत्‍तर प्रदेश):बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र में शौच के लिये खेत में गयी एक नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें: जौनपुर में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को दस वर्ष के कारावास

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि कुंवरगांव थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय लड़की मंगलवार आधी रात को शौच के लिए घर के पास स्थित गन्ने के खेत में गई थी। प्राथमिकी के मुताबिक, गांव के ही रहने वाले रजनेश नामक व्‍यक्ति ने उसे देख लिया और खेत में उससे दुष्कर्म किया। किशोरी की चीख सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे तो रजनेश ने भागने का प्रयास किया, मगर उसे पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर लगाया महिला विरोधी होने का आरोप, जानिये क्या है पूरा मामला

उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (भाषा)

Published : 
  • 24 August 2022, 4:11 PM IST

No related posts found.