आजमगढ़: पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिये पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिले के सिकरौरा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लोगों ने पेड़ लगाये और पर्यावरण को हरा-भरा रखने का वादा भी किया।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़: तमसा नदी को मिलेगा पुनर्जीवन, जिलाधिकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं ने उठाया बीड़ा
कार्यक्रम के आयोजकों ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की और रोपे गये पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए हर दिन इनकी सिंचाई करने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़: देशी शराब की दुकान के खिलाफ लामबंद हुईं महिलाएं, लगाया घंटों जाम
आयजकों ने कहा कि पेड़ ही हमें जीवन देते हैं और पेड़ों से ही हमें आक्सीजन प्राप्त होता है। वृक्षारोपण केवल मानव जीवन के लिये ही नहीं बल्कि जीव-जंतुओं के जीवन को भी खुशहाल बनाता है। आने वाली पीढि़यों के लिए स्वच्छ वातावरण दिया जा सके इसलिये वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण जरूरी है।
इस अवसर पर प्रदीप मौर्या, अमन चौहान, सुमित शर्मा, धमेंद, सुर्दशन समेत कई लोग ऊपस्थित रहे।

