Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: रोडवेज बस अड्डे पर जहरखुरानी का शिकार बना वृद्ध

गाजीपुर से अपने घर रायबरेली जाते वक्त एक वृद्ध आजमगढ़ बस स्टैंड जहरखुरानी गिरोह का शिकार बन गया।अज्ञात युवक ने वृद्ध व्यक्ति को तम्बाकु में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: रोडवेज बस अड्डे पर जहरखुरानी का शिकार बना वृद्ध

आजमगढ़: गाजीपुर से रायबरेली जा रहा एक वृद्ध व्यक्ति आजमगढ़ की रोडवेज अड्डे पर जहरखुरानी का शिकार हो गया। इस वृद्ध व्यक्ति का नाम राम रतन पासी है, जो ग्राम बजरंगबली के पुरवा पोस्ट पिपरा खुर्द गुरबख्श गंज जिला रायबरेली के रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति गाजीपुर में काम करता है। वह आज गाजीपुर से रायबरेली अपने घर जाने के लिए निकले थे। आजमगढ़ बस स्टैंड पर उसे दो अज्ञात युवक मिले। अज्ञात युवक ने वृद्ध व्यक्ति को तम्बाकु में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इसे खाने के बाद  पीड़ित बेहोश हो गया। वृद्ध के बेहोश होने पर बदमाश ने उनके जेब से सारे पैसे निकाल कर फरार हो गये। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध  को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में भर्ती करवाने के कुछ देर बाद जेवाईएसएस संगठन के शौर्य सिंह कौशिक ने पीड़ित के भोजन की व्यवस्था की और आश्वासन दिया कि वृद्ध के ठीक होने के बाद उनके घर पहुंचाया जायेगा। 

Exit mobile version