Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: कॉलेज बस में दबंगों ने मचाया उत्पात, मूकदर्शक बना रहा स्टाफ, छात्रों में दहशत

प्रबंधक वर्ग द्वारा स्कूली बसों में सुरक्षा के दावे आये दिन किये जाते हैं लेकिन सच तो यह है कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कुछ दबंग एक स्कूली बस में चढ़ गये जमकर उत्पात मचाने लगे। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: कॉलेज बस में दबंगों ने मचाया उत्पात, मूकदर्शक बना रहा स्टाफ, छात्रों में दहशत

आजमगढ़: स्कूल-कॉलेज छात्रों के लिये स्कूली बसों में सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। ऐसा ही मामाला यहां सामने आया है। चिल्ड्रेन कॉलेज की बस में कुछ दबंग अचानक चढ़ गए और बस के अन्दर जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान बस के अंदर बैठी छात्राएं बुरी तरह सहम गयीं। बस स्टाफ तमाशा देखता रहा।

मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज की 6 नंबर की बस में बैठी एक छात्रा के साथ कुछ छात्र बदतमीजी किया करते थे, छात्रा के विरोध करने पर छात्र ने फोन करके अपने भाई को बुला लिया। उसका भाई अपने दोस्तों के साथ में आया और बस में जमकर हंगामा करने लगा, जिससे बस में बैठे छात्र-छात्राएं काफी ड़र गए। बस चालक व खलासी चुपचाप तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे।

दबंगों की इस करतूत से स्कूली छात्रों में भारी दहशत है। अभिभावकों में भी व्यापक रोष देखा जा रहा है। 
 

Exit mobile version