Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज जन्मदिन हैं। इस मौके पर आजमगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पार्टी के जिला इकाई ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि यह सपा अध्यक्ष का 45 वां जन्मदिन है इसलिए इस मौके पर कम से कम 45 लोगों का रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है उससे ज्यादा भी करने की प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्तदान गरीबों के लिए किया जा रहा है जिससे कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दीर्घायु हो।

इस अवसर पर निजामाबाद विधायक आलमबदी, पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी कमला यादव और जिले के तमाम कार्यकर्ता जिला सचिव एस के सत्येन सहित कई कार्यकर्ताओं ने रक्त किया। 

Exit mobile version