Site icon Hindi Dynamite News

Ayushman Bharat Yojana: PM जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष पूरे, जानिए इसके फायदे

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की आज सोमवार को 6वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ayushman Bharat Yojana: PM जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष पूरे, जानिए इसके फायदे

नई दिल्ली: पीएम आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Jan Arogya Yojana) को आज 6 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। मंत्रालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई (PMJAY) की 6वीं वर्षगांठ (6th anniversary) मनायी जा रही है। लाखों लोगों (People) के लिए स्वास्थ्य सेवा (Healthcare)को किफायती बनाने के 6 साल पूरे होने पर बधाई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

जानिए योजना के लाभ
जानकारी के अनुसार इस योजना का शुभारंभ 23 सितंबर, 2018 को रांची, झारखंड में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित है। 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज देने वाली ये योजना दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थ स्कीम है।

Caption

आयुष्मान भारत योजना को सिर्फ पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने अब तक नहीं अपनाया है। इससे पहले यह योजना सभी वर्ग के बुजुर्गों को शामिल नहीं करती थी। इस योजना के तहत करोड़ों लोगों के जीवन में स्वास्थ्य और खुशहाली का संचार हुआ है।

देश में 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर पात्र परिवार (लगभग 55 करोड़ लाभार्थी) इन लाभों के लिए पात्र हैं। पीएम-जेएवाई लाभार्थी को सेवा केंद्र, अर्थात अस्पताल, में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक कैशलेस पहुंच प्रदान करता है।

पहले आयुष्मान भारत में शामिल नहीं थे सभी बुजुर्ग
इससे पहले यह योजना सभी वर्ग के बुजुर्गों को शामिल नहीं करती थी। अब 70 साल से ज्‍यादा उम्र के सभी लोग इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। इस स्‍कीम के तहत इस योजना के तहत आयुष्‍मान कार्ड धारक को तमाम बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज फ्री में हो जाता है।

गौरतलब है कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जो 12.34 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ व्यक्तियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के सभी सदस्य, चाहे उनकी आयु कुछ भी हो, शामिल हैं।

इस योजना के अंतर्गत 7.37 करोड़ अस्पताल में भर्ती मरीजों को शामिल किया गया है, जिनमें 49 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। इस योजना के अंतर्गत आम जनता को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है।

Exit mobile version