UP News: अयोध्या के त्रिवेणी सदन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, देखिए अपडेट

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रामपथ पर स्थित त्रिवेणी सदन में भीषण आग लग गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2025, 2:42 PM IST

अयोध्या: रामपथ पर स्थित त्रिवेणी सदन में कुछ देर पहले ही भीषण आग लग गई। कोतवाली नगर के अमानीगंज क्षेत्र में स्थित इस भवन में डोरमेट्री दुकान और मल्टीलेवल पार्किंग में आग की लपटें तेजी से बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,  कोतवाली नगर के अमानीगंज स्थित त्रिवेणी सदन में आज मंगलवार को कुछ समय पहले ही डोरमेट्री दुकान और मल्टीलेवल पार्किंग में आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं। आग के बढ़ने का मुख्य कारण वहां चल रही पछुवा हवा बताई जा रही है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि एसी के वायर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। 

विकास प्राधिकरण के सचिव सतेंद्र सिंह ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि त्रिवेणी सदन की बिल्डिंग सभी आवश्यक बायलाज के अनुसार बनाई गई थी और सभी संबंधित विभागों से एनओसी ली गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि अग्निशमन विभाग से भी आवश्यक एनओसी प्राप्त की गई थी। इस मामले में सुखसागर संस्था को संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी, और यदि जांच में उनकी लापरवाही पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Published : 
  • 18 March 2025, 2:42 PM IST