Site icon Hindi Dynamite News

Ayodhya Masjid: मस्जिद के नाम पर चंदा बटोर रहे ठग, ट्रस्ट ने दर्ज कराई FIR

अयोध्या में धन्नीपुर मस्जिद के निर्माण के नाम पर ठगों ने चंदा बटोरना शूरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद FIR दर्ज कर ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ayodhya Masjid: मस्जिद के नाम पर चंदा बटोर रहे ठग, ट्रस्ट ने दर्ज कराई FIR

अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद का निर्माण हो रहा है। इसका नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद है, जिसके निर्माण के लिए देश-विदेश से चंदा आ रहा है। लेकिन इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने चंदा के नाम ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ठगों ने मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद की फोटो लगाकर बैंक अकाउंट नंबर जारी कर दिया। कई लोग इसके झांसे में भी आ गए। उन्होंने ऑनलाइन काफी पैसा भी दान कर दिया। 

मस्जिद की फोटो के साथ एक बैंक अकाउंट नंबर सोशल मीडिया पर वायरल पर हुआ था, जिसमें चंदे की मांग की गई थी। जब मस्जिद ट्रस्ट के लोगों को इसकी भनक लगी तो वे हैरान रह गए। क्योंकि, चंदे के नाम पर ठगी की जा रही थी।

पुलिस की जांच से पता चला कि ठगों द्वारा अयोध्या के कई बैंक में धन्नीपुर मस्जिद के नाम पर अकाउंट खोले गए हैं। फ्रॉड की जानकारी होने पर अब इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जफर फारूकी ने लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक जिस मोबाइल नंबर से ऑनलाइन चंदा मांगा जा रहा था। वह अल खैर फाइनेंस के नाम से दर्ज है। इसमें अब तक करीब डेढ़ लाख रुपये चंदा जमा हो चुका है। चंदे का मैसेज सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष जफर फारूकी के पास भी पहुंच गया था। उन्हें ये मैसेज व्हाट्स एप पर रिसीव हुआ था। 

फिलहाल, अब बैंक को इसकी जानकारी दे दी गई है। साथ ही पुलिस में केस भी दर्ज करवा दिया गया है। 

Exit mobile version