Site icon Hindi Dynamite News

Automobile: अब ये बड़ी कंपनी कर रही है मार्केट में स्पेशल इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी

रॉयल एनफील्ड एक ‘विशिष्ट रूप से अलग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल’ विकसित कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस उत्पाद के विकास के लिए कंपनी ने अपने चेन्नई संयंत्र के आसपास आपूर्तिकर्ता पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण शुरू कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Automobile: अब ये बड़ी कंपनी कर रही है मार्केट में स्पेशल इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी

नयी दिल्ली: रॉयल एनफील्ड एक ‘विशिष्ट रूप से अलग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल’ विकसित कर रही है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस उत्पाद के विकास के लिए कंपनी ने अपने चेन्नई संयंत्र के आसपास आपूर्तिकर्ता पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रॉयल एनफील्ड, आयशर मोटर्स का हिस्सा है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण और उत्पाद विकास सहित चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।

इस निवेश का एक हिस्सा कंपनी के मौजूदा आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) पोर्टफोलियो से नए उत्पादों को उतारने पर खर्च किया जाएगा।

गोविंदराजन ने विश्लेषक कॉल में कहा, ‘‘हमारी ईवी की यात्रा बेहतर तरीके से प्रगति कर रही है। मैं कह सकता हूं कि रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा अब ‘टॉप गियर’ में है। हमारा इरादा रॉयल एनफील्ड के डीएनए वाली विशिष्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने का है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसके लिए एक सक्षम टीम नियुक्त की है। कंपनी ने उत्पाद विकास, उत्पाद रणनीति, उत्पाद परीक्षण आदि क्षेत्र में निवेश करना शुरू किया है।

Exit mobile version