Site icon Hindi Dynamite News

एशियन गेम्सः स्क्वॉश में दीपिका व जोशना का टूटा सपना, कांस्य से ही करना पड़ा संतोष

एशियन गेम्स में 7 वें दिन भारतीय प्रशंसकों की उम्मीद तब बिखर गई, जब स्क्वॉश के महिला वर्ग में दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एशियन गेम्सः स्क्वॉश में दीपिका व जोशना का टूटा सपना, कांस्य से ही करना पड़ा संतोष

जकार्ताः एशियन गेम्स में 7वें दिन यहां स्क्वॉश के महिला वर्ग में मेडल की दावेदार मानी जा रही दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा के लिए आज का दिन शुभ नहीं रहा। शनिवार को दोनों खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। जिस वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को कांस्य से ही संतोष करना पड़ा। मलेशिया की निकोल डेविड ने जहां दीपिका पल्लीकल को हराया वहीं जोशना को भारतीय मूल की सिवसानगरी सुब्रमण्यम ने मात दी। वहीं एथलेटिक्स में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद अनस और राजीव अरोकिया ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

जोशना चिनप्पा

45.63 सेकेंड में दूरी तय कर अनस ने हीट में पहला स्थान प्राप्त किया। बता दें कि भारत की स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने शनिवार को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में मलेशिया की सिवासांगरी सुब्रामण्यम ने चिनप्पा को  3-1 से हरा दिया, जिस वजह से चिनप्पा को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। चिनप्पा अगर यह मैच जीत जातीं तो फाइनल में पहुंचते ही वह कम से कम रजत पदक की दावेदार बन जातीं।

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में भारत को मिला एक और गोल्ड, टेनिस डबल्स और रोइंग में शानदार प्रदर्शन

फाइनल में सिवासांगरी को हमवतन निकोल एन डेविड से भिड़ना होगा। इस तरह इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत मलेशिया की झोली में जाना तय है। निकोल ने भारत की ही दीपिका पल्लीकल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। दीपिका का अभियान भी कांस्‍य पदक पर ही रुक गया।

Exit mobile version