Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर सवाल उठाने वालों से गावस्कर नाराज, जानिये क्या कहा

सुनील गावस्कर एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर सवाल उठाने वालों से नाराज हैं और अपने जमाने के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि इन 17 खिलाड़ियों में से ही विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2023, 4:15 PM IST

नयी दिल्ली: सुनील गावस्कर एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर सवाल उठाने वालों से नाराज हैं और अपने जमाने के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि इन 17 खिलाड़ियों में से ही विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करना चाहिए।

एशिया कप के लिए जिन खिलाड़ियों को नहीं चुना गया उनमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल प्रमुख हैं। भारत ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में तीन स्पिनर टीम में रखे हैं।

कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर रखने पर भी सवाल उठाए हैं क्योंकि वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गावस्कर ने कहा,‘‘ हां, कुछ खिलाड़ी हैं जो मानेंगे कि वे भाग्यशाली हैं। लेकिन टीम का चयन कर लिया गया है इसलिए अश्विन के बारे में बात न करें। विवाद पैदा करने से बचो। यह हमारी टीम है।’’

उन्होंने आजतक से कहा,‘‘ अगर आपको यह टीम पसंद नहीं है तो मैच नहीं देखना लेकिन यह कहना बंद करो कि उसे टीम में होना चाहिए था या उसका चयन किया जाना चाहिए था। यह गलत मानसिकता है।’’

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी पहली बार वनडे टीम में लिया गया है।

गावस्कर का मानना है कि टीम का चयन निष्पक्ष तरीके से किया गया और उन्हें विश्वास है कि यह टीम एशिया कप और विश्वकप जीत सकती है।

उन्होंने कहा,‘‘हां, निश्चित तौर पर ( यह टीम विश्वकप जीत सकती है)। आप और किसका चयन करते। मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी यह दावा कर सकता है कि उसके साथ अन्याय हुआ। एशिया कप की 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को चुना गया है।’’

गावस्कर ने राहुल के चयन को भी सही ठहराया जो मामूली चोट के कारण एशिया कप के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ यह देखें कि उनकी चोट कैसी है। एशिया कप जीतना महत्वपूर्ण है लेकिन असली लक्ष्य विश्वकप है। इसलिए यदि टीम प्रबंधन केएल राहुल को विश्वकप टीम में चाहता है तो मेरा मानना है कि मामूली चोट के बावजूद उन्हें एशिया कप की टीम में चुनना सही फैसला है।’’

भारत के विश्वकप और एशिया कप जीतने की संभावना के बारे में गावस्कर ने कहा,‘‘ एशिया कप के लिए जो टीम चुनी गई है वह अच्छी है। विश्वकप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन केवल इसी टीम से करना चाहिए। जब आप भारत के लिए खेलते हो तो प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होता है। आपको हमेशा प्रत्येक मैच जीतने की कोशिश करनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा,‘‘ एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है लेकिन विश्वकप जीतना पूरी तरह से अलग है। इसलिए आपको बड़ी तस्वीर पर ध्यान देना चाहिए। अगर वे एशिया कप जीतते हैं तो बहुत अच्छा होगा लेकिन मुख्य लक्ष्य विश्वकप जीतना होना चाहिए।’’

Published : 
  • 22 August 2023, 4:15 PM IST