Arvind Kejriwal: केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित , गिरफ्तारी को दी थी चुनौती

दिल्ली के कथित शराब घोटाले अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2024, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद शुक्रवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जमानत के लिये ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं।  

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सभी पक्षों को अतिरिक्त हलफनामा दायर करने के लिये एक हफ्ते का वक्त का समय दिया है।

Published : 
  • 17 May 2024, 5:22 PM IST