Site icon Hindi Dynamite News

केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, जानिये वजह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक टल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, जानिये वजह

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को फिलहाल राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उनकी (Bail) जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है। अब अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी। 

केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए सीबीआई (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते में सीबीआई को काऊंटर एफिडेविट फाइल करने को कहा है। इसके बाद अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अंतरिम जमानत की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल पर ऐसे आरोप नहीं हैं कि उन्हें अंतरिम जमानत नहीं दी जा सके।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

दिल्ली के काम रूक गये

आप के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली और देश के लोगों की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति काफी भावनाएं हैं। उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। जब से अरविंद केजरीवाल जेल गए हैं, तब से दिल्ली में कई काम रुक गए हैं। जनता को पूरा भरोसा है कि उनके जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली में सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे और कई समस्याओं का समाधान भी जल्दी हो जाएगा।"

Exit mobile version