Uttar Pradesh: सोनभद्र में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में सैन्यकर्मी की मौत

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से सेना में हवलदार की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2022, 4:11 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से सेना में हवलदार की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि महुआरी तेंदू गांव निवासी बाबूलाल यादव (35) आर्मी में हवलदार के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात था। वह कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर अपने घर आया था। 

मंगलवार की शाम वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए राबर्ट्सगंज ब्रह्मनगर में गया था। शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में बाबूलाल को गोली लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। (वार्ता)

Published : 
  • 22 June 2022, 4:11 PM IST