Site icon Hindi Dynamite News

सोमालिया में सेना ने अल शबाब के 12 आतंकवादियों को मार गिराया

सोमाली नेशनल आर्मी ने सोमालिया के हिरान प्रांत में विभिन्न जगहों पर पिछले 24 घंटों में सुरक्षा अभियान के दौरान अल शबाब के 12 आतंकवादियों को मार गिराया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोमालिया में सेना ने अल शबाब के 12 आतंकवादियों को मार गिराया

मोगादिशु: सोमाली नेशनल आर्मी ने सोमालिया के हिरान प्रांत में विभिन्न जगहों पर पिछले 24 घंटों में सुरक्षा अभियान के दौरान अल शबाब के 12 आतंकवादियों को मार गिराया है।

यह जानकारी एसएनए ने दी है। एनएसए के कमांडरों ने रेडियो मोगादिश से कहा कि हिरान प्रांत के माटाबन जिले के अंतर्गत कब्धो गांव के पास अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में चरमपंथी समूह के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया गया है।

सरकारी रेडियो ने अपनी रिपोर्ट में बताया, "अभियान के दौरान सोमाली नेशनल आर्मी ने अल-शबाब के ठिकानों को नष्ट कर दिया। यह लोग इन ठिकानों स्थानीय लोगों से पैसे वसूल करते थे।"

सरकारी सुरक्षा बलों ने समूह के नियंत्रण वाले क्षेत्रों को मुक्त कराने के लिए अल-कायदा से संबद्ध आतंकवादी समूह के खिलाफ सुरक्षा अभियान तेज कर दिया है। उधर, आतंकवादी समूह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन प्राप्त सरकार से लड़ रहा है। (वार्ता/शिन्हुआ)

Exit mobile version