अमेठी: आरिफ का नाम इन दिनों उनके अनोखे पशु-पक्षी प्रेम के लिए सुर्खियों में है। पहले सारस से दोस्ती कर चर्चित हुए आरिफ अब बाज और कबूतर के साथ अपनी दोस्ती के लिए जाने जा रहे हैं। उनकी ये दोस्ती खासकर आज के फ्रेंडशिप डे पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
आरिफ ने सारस के साथ गहरी दोस्ती की, लेकिन जब वन विभाग ने सारस को उनसे अलग कर दिया, तो उन्होंने अपने पशु-पक्षी प्रेम को जारी रखते हुए नए दोस्त बनाए। पहले उन्होंने बाज को अपनाया और अब कबूतर के साथ भी गहरी दोस्ती निभा रहे हैं। इस दोस्ती को लोग जय-वीरू के नाम से जोड़कर देख रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरिफ का मानना है कि दोस्ती जाति, धर्म और मजहब से परे होती है। उनकी पहल के तहत, उन्होंने "आरिफ वाइब लाइन ट्रस्ट" की स्थापना की है, जो घायल पशु-पक्षियों के रेस्क्यू के लिए समर्पित है। उनके संपर्क नंबर 638713350 पर सूचना मिलने पर वे त्वरित सहायता प्रदान करते हैं।
आरिफ का यह पशु-पक्षी प्रेम और उनकी दोस्ती की मिसाल लोगों के बीच प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है और उनकी ये कहानियाँ एक नई दोस्ती की परिभाषा प्रस्तुत करती हैं।