Site icon Hindi Dynamite News

Anujesh Yadav: जानिये कौन हैं अनुजेश यादव, जिनको यूपी उपचुनाव में BJP ने करहल के मैदान से उतारा

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिये करहल की हॉट सीट से अनुजेश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर कौन है अनुजेश यादव
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Anujesh Yadav: जानिये कौन हैं अनुजेश यादव, जिनको यूपी उपचुनाव में BJP ने करहल के मैदान से उतारा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिये 9 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान अबसे थोड़ी देर पहले कर दिया है। यादव बाहुल्य करहल की हॉट सीट से भाजपा ने अनुजेश यादव पर दांव खेला है, जिससे यहां भाजपा यादवों के वोट बैंक में सेंध लगा सके।

करहल से समाजवादी पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेर भाई और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद करहल सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद करहल विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा है और अनुजेश यादव पर दांव खेला है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर कौन है अनुजेश यादव।

अनुजेश प्रताप सिंह आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई हैं। करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव का भी अनुजेश से खास रिश्ता हैं और अनुजेश प्रताप सिंह उनके पूफा लगते हैं।

अनुजेश प्रताप सिंह मैनपुरी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव के पति हैं।

करहल विधानसभा सीट पर 1993 के बाद सात बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। यहां 2002 को छोड़कर हर चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है। 20002 में भी भाजपा ने यादव उम्मीदवार पर दांव खेला था और तब पहली बार करहल सीट पर कमल खिला था। माना जा रहा है कि 2002 के इतिहास को दोहराने के लिये अनुजेश यादव को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।  

Exit mobile version