Site icon Hindi Dynamite News

Anant-Radhika Pre-Wedding Bash: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में बॉलीवुड पड़ा हॉलीवुड पर भारी, जानिये किसने लूटी महफिल

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह के दौरान शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पर्फोर्म किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Anant-Radhika Pre-Wedding Bash: अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में बॉलीवुड पड़ा हॉलीवुड पर भारी, जानिये किसने लूटी महफिल

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फेस्टिवल गुजरात के जामनगर में सेलेब्रेट किया जा रहा है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि, दुनियाभर की मशहूर हस्तियों से जामनगर गुलजार हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे और कई जानी मानी हस्तियां गुजरात के जामनगर पहुंची हैं। इन दोनों की शाही शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है।

समारोह में पॉप सिंगर रिहाना, अभिनेता शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी और कई अन्य लोगों के साथ-साथ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिंसिला चान,अभिनेता रजनीकांत सहित भारत और दुनियाभर की मशहूर हस्तियां शामिल हुए।

इस दौरान  इंडस्ट्री के तीनों खान एक साथ एक मंच पर नजर आए। संगीत समारोह सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने जमकर डांस किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: देखिये कैसे थीम बेस्ड कार्यक्रम हो रहे हैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में, आप भी जानकर होंगे हैरान 

बता दें कि बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर हर जगह अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं, लेकिन बीते दिन बॉलीवुड के तीनों खानों को जब एक साथ मंच पर डांस करते देखा गया तो फंक्शन की रौनक में चार चांद लग गए। हर कोई हैरान रह गया। वहीं तीनों खान के अलावा इंडस्ट्री के यंग स्टार्स और एक्ट्रेस भी यहां नजर आईं।

दिलचस्प बता यह भी रही कि किंग खान ने भी अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में जय श्री राम के साथ लोगों का स्वागत किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही उनके इस अंदाज को देख हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है। वहीं समारोह में आए सभी मेहमानों ने भी शाहरुख खान के इस अंदाज की जमकर तारीफ की।

इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उनके पति जुबिन ईरानी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने अपनी मौजूदगी से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह की रौनक बढ़ा दी।

Exit mobile version