Site icon Hindi Dynamite News

घर के सामने खेल रहा मासूम कंरट की चपेट में आया, हुई मौत

भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर विधुत स्पर्शाघात से एक 6 वर्षीय मासूम की मृत्यु हो गई है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
घर के सामने खेल रहा मासूम कंरट की चपेट में आया, हुई मौत

भिटौली (महराजगंज): भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर विधुत स्पर्शाघात से एक 6 वर्षीय मासूम की मृत्यु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर चौराहा निवासी अंकुश जायसवाल 6 वर्ष पुत्र मनोज जायसवाल घर के सामने खेल रहा था। वह दुकान में बल्ब जलाने हेतु लगे तार को पकड़कर खेलने लगा। खेलते-खेलते तार का एक सिरा उसने मुंह में डाल लिया और तभी बिजली आ गई। और वह पूरी तरह से बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। मासूम अचेत होकर जमीन पर गिर गया। मौके पर परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए महाराजगंज जिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
रो-रोकर बुरा हाल
मां नीलम एवं पिता मनोज का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह व थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता का कहना है कि मासूम की मौत कंरट लगने से हुई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version