Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी वाली ‘भूतनी’ पहुंची बनारस? वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई

पिछले महीने अमेठी में वायरल हुई 'भूतनी' अब बनारस पहुंच गई है। अमेठी वाला ही वीडियो और फोटो बनारस के करखियाव स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में वायरल कर यहां की प्रसिद्ध बनास डेयरी प्लांट में भूत की दहशत फैलाई जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी वाली ‘भूतनी’ पहुंची बनारस? वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई

अमेठी: पिछले महीने अमेठी (Amethi) में वायरल (Viral) हुई 'भूतनी' (Ghost) अब बनारस (Varanasi) पहुंच गई है। अमेठी वाला ही वीडियो और फोटो बनारस के करखियाव स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में वायरल कर यहां की प्रसिद्ध बनास डेयरी प्लांट (Banas Dairy Plant) में भूत की दहशत फैलाई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोगों के भीतर समाए डर को दूर करने के लिए बनारस डेयरी के अधिकारी देर रात प्लांट पर पहुंचे और लोगों की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की। जिन लोगों ने अमेठी का वीडियो भी देखा उन्हें भरोसा हो गया कि किसी ने इलाके के लोगों को डराने के लिए इस तरह की अफवाह फैलाई है।

भूत की अफवाह

करखियाव स्थित बनास डेयरी में भूत की अफवाह गुरुवार से जोर पकड़ रही थी। इसका एक वीडियो भी वायरल किया गया। इस वीडियो में कुछ दिखाई तो नहीं दे रहा है लेकिन किसी औरत के रोने की आवाज आ रही है। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में एक अजीब सी महिला भी दिखाई दे रही है। यह भी कहा जा रहा था कि कम्पनी के मशीने स्वतः चालू हो जा रही हैं। यही नहीं, भूत के कारण कमर्चारी के घायल होने की बात भी कही गई।

वायरल वीडियो सच्चाई

वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो कम्पनी के स्थानीय अधिकारी भी लोगों को समझाने में जुट गए। अधिकारी खुद देर रात प्लांट पर पहुंचे और लोगों की शंकाओं को दूर करने की कोशिश की। प्लान्ट मैनेजर अलोकमणि त्रिपाठी ने भी वायरल वीडियो को फर्जी बताया और कहाकि कम्पनी में रात के शिफ्ट में रोज की तरह ही काम चल रहा है। कहीं कोई डर या दहशत नहीं है।

वायरल वीडियो पहुंचा तो सबकुछ पानी की तरह साफ हो गया। यह वीडियो कोई और नहीं अमेठी में पिछले महीने वायरल हुआ वीडियो ही निकला। पिछले महीने अमेठी में इसी तरह की अफवाह फैली थी। अमेठी में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गड़ेरी गांव के जंगल से रोज किसी महिला के रोने और चीखने की आवाजें आने की शिकायत गांव वालों से की थी। एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें कोई महिला रो रही थी। एक महिला भी अंधेरे में दिखाई दे रही थी। पुलिस भी तब निरीक्षण के लिए पहुंची थी लेकिन कुछ मिला नहीं था। बनारस में भी वही वीडियो अब वायरल हो रहा है।

माना जा रहा है कि किसी ने वीडियो एडिट करके इसे बनाया और पहले अमेठी में वायरल किया और अब बनारस में बायरल कर रहा है। अमेठी की पुलिस ने तब इसकी जांच भी की थी। जंगल में किसी तरह की कोई महिला या रोने की आवाज नहीं मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच का भी आदेश दिया था।

Exit mobile version