अमेठी: इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आए दो युवक, इयरफोन बना वजह

उत्‍तर प्रदेश के अमेठी में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। शनिवार की सुबह शौच के लिए जा रहे प्रमोद यादव और रोहित विश्वकर्मा नाम के दो युवक प्रतापगढ़ से कानपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 September 2024, 12:26 PM IST

अमेठी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) से एक दर्दनाक हादसा की खबर सामने आई है। यहां शौच (Toilet) के लिए गए दो श्रमिक (Workers) इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Intercity Express Train) की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना में एक श्रमिक हादसे का शिकार होते-होते बचा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस (Police) की एक टीम पहुंची। पुलिस ने बताया कि ये हादसा गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी रेलखंड स्थित एंधी गांव का है। 

अनाज के गोदाम में करते थे काम 

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि ये दोनों श्रमिक सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले थे। अमेठी एक निर्माणाधीन अनाज के गोदाम में टीन शेड लगाने का काम करने आए थे। दोनों युवकों के कान में ईयरफोन लगा हुआ था।

इयरफोन बना वजह

पुलिस ने बताया की ईयरफोन के कारण उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी होगी, जिसके कारण वह हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

गौरीगंज थानाध्यक्ष श्याम नारायण पांडे ने बताया कि मृतक प्रमोद के परिवारजन को सूचना दे दी गई है। अभी मृतक रोहित के घर का पता नहीं चल सका है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 28 September 2024, 12:26 PM IST