Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने 3 माफियाओं को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में एसपी केके गहलोत ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने 3 माफियाओं को किया गिरफ्तार

अमेठी: पुलिस अधीक्षक केके गहलोत के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने पैकिंग मशीन व लाखों का माल बरामद किया है। 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में एसपी केके गहलोत ने कहा कि मेरे आदेश पर जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे के निर्देशानुसार प्रभारी स्वाट टीम एसआई अखिलेश कुमार गुप्ता एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पीपरपुर दीपेंद्र सिंह मय हमराही पुलिस को साथ लेकर एक मकान पर छापा मारा। जहां पुलिस को भारी मात्रा में 12 सौ लीटर अपमिश्रित शराब कीमत लगभग पांच लाख, 10 अदद खाली ड्रम ,18 पेटी शराब ,एक पानी की टंकी ,एक पैकिंग मशीन ,163 सीट रैपर ,खाली शीशी 35 पैकेट, खाली ढक्कन 4 पैकेट ,खाली पैकिंग गत्ता 85 अदद एवं एक 500 ग्राम रंग का डिब्बा बरामद किया । 

बता दें कि खाकी बाबा आश्रम के गेट के पास बने अमित सिंह उर्फ झब्बारे पुत्र उदय राज सिंह निवासी भादर थाना पीपरपुर के मकान की छत पर बने एक कमरे में काफी समय से अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा था । मुखबिर की निशानदेही पर जब पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची तो अभियुक्तगण पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए राकेश कुमार पुत्र रामकरन निवासी ग्राम सांगापुर थाना पीपरपुर ,सुदामा कोरी पुत्र नौबत निवासी ग्राम खरगा ,थाना पीपरपुर एवं अजीत कुमार सिंह उर्फ झब्बारे पुत्र उदयराज सिंह निवासी भादर थाना पीपरपुर  को धर दबोचा । वही अमित सिंह उर्फ झब्बारे पुत्र उदय राज सिंह निवासी भादर थाना पीपरपुर ,सुनील पुत्र रामराज निवासी ग्राम मकई सांगापुर थाना पीपरपुर अमेठी पुलिस को चकमा दे छत से कूद कर भागने में सफल रहे। पकड़े गए शराब माफियाओं के पास से तीन मोबाइल फोन व 840 रूपये बरामद किये।

Exit mobile version