Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी: दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर किसानों ने तहसील का घेराव कर किया प्रदर्शन

मोहनगज थाना के अन्तर्गत ग्राम पूरे धना में मजरे देवकली निवासी बद्री प्रसाद यादव की जमीन पर जबरदस्ती दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया। कब्जा करने के विरोध में पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह की अगुवाई में किसानों के हुजूम ने तहसील का घेराव कर प्रदर्शन किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी: दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर किसानों ने तहसील का घेराव कर किया प्रदर्शन

अमेठी: मोहनगज थाना के अन्तर्गत ग्राम पूरे धना में मजरे देवकली निवासी बद्री प्रसाद यादव की जमीन पर जबरदस्ती दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया। कब्जा करने के विरोध में पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह की अगुवाई में किसानों के हुजूम ने तहसील का घेराव कर प्रदर्शन किया। किसानों को उग्र आंदोलन को देखते हए महेंद्र सिह ने कहा कि गरीब किसान को न्याय न मिला तो आंदोलन और तेज होगा। 

बद्री प्रसाद ने थाने में शिकायती पत्र देते हुये आरोप लगाया है कि मैने साल 2010 में जमीन लिया था। जिसपर मैं खेती कर रहा था।  24 जून को भवानीनगर निवासी प्रदीप सिह, गौरव सिंह और दस-ग्यारह अन्य लोग जबरदस्ती खेत को जोतवा लिया, जिसकी सूचना मैने थाना मोहनगज को दिया गया।

इस मामले में बात करते हुए थानाध्यक्ष धीरेन्द़ कुमार सिंह दोनों पक्षो को बुलाकर हिदायत दिया कि कोई अब खेत में नहीं जायेगा। हल्का लेखपाल व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खेत की नपाई करा दी जायेगी।

बद़ी प्रसाद यादव ने बताया कि मैं कई बार थानाध्यक्ष और हल्का लेखपाल से सम्पर्क किया। इसके बाद भी मेरे खेतो की नाप नही कराई गयी। वही 8 जुलाई को तीन सौ लोगों के साथ प्रदीप सिह और गौरव सिह खेत पर पहुँच कर जबरदस्ती खेतों में पानी भर कर धान लगवाना शुरु कर दिया। मैंने थाना मोहनगंज में लिखित व 100 नम्बर पर सूचना दिया लेकिन सूचना के बाद भी मोहनगज थाना की पुलिस पहुंची। जिससे मुझ गरीब के खेत पर दबंगों ने धान लगाकर कब्जा कर लिया।

गौरतलब है कि महेन्द्र सिह पूर्व ब्लाक प्रमुख महराजगंज की अगुवाई में लगभग पाच सौ लोग तहसील पहुंच कर तहसील प्रशासन और मोहनगंज पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर वहीं धरने पर बैठ कर अपना विरोध प्रदर्शन कर कार्यवाही की माँग कर रहे हैं।  

Exit mobile version