Site icon Hindi Dynamite News

डीएम ने व्यापारियों संग किया ‘पॉलिथीन हटाओ, अमेठी बचाओ’ गोष्ठी का आयोजन

व्यापारियों समेत आम जनता को पॉलीथीन का प्रयोग रोकने और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक बनाने के लिये जिलाधिकारी ने एक गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें कई व्यापारियों ने शिरकत की। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डीएम ने व्यापारियों संग किया ‘पॉलिथीन हटाओ, अमेठी बचाओ’ गोष्ठी का आयोजन

अमेठी: प्रदूषण के खात्मे के लिये यूपी सरकार द्वारा पॉलीथीन की बिक्री, इस्तेमाल और स्टोरेज पर अमल करने के लिये जिले में "पॉलिथीन हटाओ, अमेठी बचाओ" थीम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने की।

जिले के व्यापारियों के साथ आयोजित इस गोष्ठी में जिलाधिकारी ने आम जनता से पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील करते हुए पॉलिथीन के दुष्परिणों से लोगों को अवगत कराया। डीएम ने कहा कि पॉलीथीन पर्यावरण के लिये अति घातक तो है ही, साथ ही यह इंसानी जीवन समेत सभी जीव-जंतुओं के लिये सबसे ज्यादा नुकसानदेह है,  इसलिये सभी को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिये।

इस मौके पर सभी से पॉलीथीन के इस्तेमाल न करने की अपील की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी  के अलावा पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।
 

Exit mobile version