अमेठी: गरीब की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ पूर्व ब्लॉक प्रमुख का अनशन जारी, समर्थन में उतरे ग्रमीण

गरीब की जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह का आमरण अनशन जारी है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थन में भारी संख्या में किसानों और महिलाओं का हुजूम तहसील तिलोई के प्रांगण में उमड़ पड़ा। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2018, 6:45 PM IST

अमेठी: थाना मोहनगंज अंतर्गत तहसील तिलोई के प्रांगण में पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह का आमरण अनशन शुक्रवार को छठवें दिन भी जारी रहा। अब कई लोग उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं। ग्राम पुरे धना मजरे देवकली निवासी बद्री प्रसाद यादव की जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह की अगुवाई में तमाम किसानों और महिलाओं का हुजूम शुक्रवार को तहसील तिलोई के प्रांगण में उमड़ पड़ा, जहां सभी ने जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध किया। 

अनशन पर बैठे पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह का कहना है कि जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिलता तब तक हमारा आमरण अनशन अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस व तहसील प्रशासन को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी गरीब की कोई सुनवाई नहीं हुई, जो काफी निंदनीय है।

इस प्रकरण को लेकर के जब डाइनामाइट न्यूज़ ने एसडीएम तिलोई गिरिजेश कुमार चौधरी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि बद्री यादव की पत्नी रुक्मणी देवी ने सन 2010 में एक खेत का बैनामा लिया था। उस समय उक्त जमीन बैंक से लेने के कारण बंधित थी। लेकिन बैनामा कराते समय इस बात को नजरअंदाज किया गया, जो जांच का विषय है।

एसडीएम का कहना है कि हमने दोनों पक्षों को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं है। तहसील प्रशासन ने दोनों पक्षों को अपनी बात रखने के लिए धारा 145 के तहत नोटिस जारी कर पुनः प्रयास किया जिसमें 30 जुलाई को तारीख नियत थी। नियत तारीख पर दोनों पक्ष आए और फाइलों में हस्ताक्षर कर कर चले गए। उक्त प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है इसलिये तहसील प्रशासन इस मामले में कोई विशेष कार्रवाई नहीं कर सकता।

आमरण अनशन पर बैठे पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 24 जून को भवानी नगर निवासी प्रदीप सिंह व गौरव सिंह न ने बद्री प्रसाद यादव के बैनामा वाले खेत को अपने साथियों के साथ मिलकर जबरन जो जोत कर धान लगवा दिया। न्याय के लिए दर-दर ठोकरें खाने वाले बद्री प्रसाद यादव ने जब यह बात हमें बताई तो मैं तहसील प्रशासन से मिला, लेकिन दबाव में काम कर रहे अधिकारीगणों ने हमारी बात बातें सुन कर भी अनसुना कर दिया। इसलिए मैंने आमरण अनशन पर बैठने का फैसला किया। शुगर और उच्च रक्तचाप से पीड़ित पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह के आमरण अनशन पर बैठने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है ।

महेंद्र सिंह ने कहा कि आमरण अनशन तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के खिलाफ भी है, जो दबंगों का साथ दे रहे हैं और भाजपा सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंसाफ न होने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। 

Published : 
  • 4 August 2018, 6:45 PM IST