Site icon Hindi Dynamite News

America: क्रिकेट छोड़ एमएस धोनी ने इस खेल में आजमाया हाथ, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ खेला मैच

भारत के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं जहां उन्हें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते हुए देखा गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
America: क्रिकेट छोड़ एमएस धोनी ने इस खेल में आजमाया हाथ, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ खेला मैच

न्यू जर्सी: भारत के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं जहां उन्हें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते हुए देखा गया।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज की ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर में गोल्फ खेलने के लिए मेजबानी की। इन दोनों की एक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धोनी ग्रुप पिक्चर में लंबे बालों में नजर आ रहे हैं जैसा कि वह अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में दिखते थे। ट्रंप ने लाल रंग की मागा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) कैप पहन रखी है।

धोनी को इससे एक दिन पहले न्यूयॉर्क में अमेरिकी ओपन में मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्कराज और अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच क्वार्टर फाइनल मैच का लुत्फ उठाते देखा गया था।

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पांचवां खिताब जीता था। इस 42 वर्षीय खिलाड़ी ने जून में अपने बाएं घुटने का ऑपरेशन करवाया था।

Exit mobile version