वाशिगंटन: अमेरिका में आज ऱाष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच अमेरिका में चुनाव के दिन हिंसा और दंगे की आशंका जताई जा रही है। इसी वजह से व्हाइट हाउस, प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मतदान के दौरान अहम सरकारी प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं। वहीं इसकी सूचना के बाद सीक्रेट सर्विस (खुफिया सेवा) ने व्हाइट हाउस को किले में तब्दील कर दिया है। इसके साथ ही किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए राष्ट्रपति के आवास के परिसर के चारों तरफ एक अस्थायी ऊंची दीवार खड़ी की गई है।
बता दें कि इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के मुकाबला है। अमेरिका का यह चुनाव पूरी दुनिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है। सभी की नजरे इस बात पर टिकी है कि डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन में से कौन अमेरिका का अगला राष्ट्रपति होगा।