Site icon Hindi Dynamite News

US Election 2020: चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा दावा, कहीं ये महत्वपूर्ण बातें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मिशीगन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कही। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या-क्या कहा है डोनाल्ड ट्रम्प ने।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
US Election 2020: चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा दावा, कहीं ये महत्वपूर्ण बातें

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को मिशीगन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बातें कही। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें जीत की पूरी उम्मीद है और वह आगे भी इसी तरह से जीतते रहेंगे।

चुनाव के रिजल्ट को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं-डोनाल्ड ट्रम्प

ट्रप ने आगे कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि हमें चुनाव के रिजल्ट को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है। मुझे उम्मीद है कि हम चार वर्षों के लिए दोबारा चुने जायेंगे। इतना ही नहीं यदि उसके बाद हम चार, आठ या फिर 12 वर्षों के लिए चुने जाते हैं तो वह एक नया और उत्तम नारा होगा।

चुनावी रैली में भारी संख्या में जमा हुए लोग

बता दें कि ट्रप की यह रैली मिशीगन प्रांत के मस्केगॉन में हवाई अड्डे हैंगर पर आयोजित की गई थी जिसमें भारी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। चुनावी रैली के दौरान “चार वर्ष और” के नारे की गूंज सुनाई दे रही थी। 

Exit mobile version