अलवर: रविवार को रमजान का आखरी रोजा रखा गया। अब कल सोमवार को देश भर में ईद की नमाज़ अदा की जायेगी। कोरोना संकट के इस काल में किस तरह सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए नमाज अदा करनी है, इसको लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया गया है।
अलवर जिला मेव कौम के सदर शेर मोहमद ने मेव पंचायत के नाम एक वीडियो सन्देश जारी कर सभी को मुबारक बात दी है। उन्होंने वीडियो में जरूरी संदेश दिया है। इस संदेश का आप यहां दिये गये वीडियो में सुन सकते हैं।

