Site icon Hindi Dynamite News

देखिये, सोमवार को ईद की नमाज से पहले पंचायत के नाम जारी यह वीडियो संदेश

रविवार को देश में रमजान का आखिरी रोजा रखा गया। सोमवार को देश भर में ईद की नमाज होनी है, इससे पहले पंचायत के नाम जारी किया गया यह वीडियो जरूर देखिये
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देखिये, सोमवार को ईद की नमाज से पहले पंचायत के नाम जारी यह वीडियो संदेश

अलवर: रविवार को रमजान का आखरी रोजा रखा गया। अब कल सोमवार को देश भर में ईद की नमाज़ अदा की जायेगी। कोरोना संकट के इस काल में किस तरह सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए नमाज अदा करनी है, इसको लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया गया है। 

अलवर जिला मेव कौम के सदर शेर मोहमद ने मेव पंचायत के नाम एक वीडियो सन्देश जारी कर सभी को मुबारक बात दी है। उन्होंने वीडियो में जरूरी संदेश दिया है। इस संदेश का आप यहां दिये गये वीडियो में सुन सकते हैं। 

Exit mobile version