Site icon Hindi Dynamite News

Allahabad University: यूपी में 6वें चरण के मतदान के बीच प्रयागराज में बड़ा बवाल, छात्रों ने की तोड़फोड़, कई घायल

उत्तर प्रदेश में आज 6वें चरण का मतदान हो रहा है। ऐसे इसी बीच प्रयागराज में एक बड़ा बवाल हो गया। यहां ऑफलाइन परीक्षा को लेकर कॉलेज के छात्रों ने काफी तोड़फोड़ की। जिसमें कई लोग घयाल हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Allahabad University: यूपी में 6वें चरण के मतदान के बीच प्रयागराज में बड़ा बवाल, छात्रों ने की तोड़फोड़, कई घायल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में आज 6वें चरण के मतदान किए जा रहे है। ऐसे इसी बीच प्रयागराज में एक बड़ा हंगामा हो गया है। यहां इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में  ऑफलाइन परीक्षा को लेकर कॉलेज के छात्रों ने काफी तोड़फोड़ मचाई। जिसके बाद पुलिस को ये पूरा मामला संभालना पड़ा। 

पिछले कई दिनों से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र आंदोलन कर रहे थे, जो गुरुवार के दिन उग्र हो गया। विश्वविद्यालय में छात्र ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन गुरुवार को छात्रों ने प्रशासन के नियमों नजरअंदाज करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया। 

पदर्शनकारी छात्रों ने कक्षाओं में जाकर हंगामा करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से क्लासेस बंद हो गई। आक्रोश में आ कर छात्रों ने कई विभाग में तोड़फोड़ की। इसके अलवा छात्रों ने DSW कार्यालय को घेर कर खूब नारे लगाए। 

छात्रों का हंगमा ज्यादा होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस बल ने छात्रों को लाठी पकड़ कर दौड़ाया। भागते समय गिरने से कई छात्र घायल हो गए। भगदड़ में घायल हुए छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में भी लिया है।

Exit mobile version