नई दिल्लीः लंबे समय से आयकर विभाग की ओर से लोगों को आधार-पैन लिंकिंग के लिए कहा जा रहा है, इसके बाद भी कई ऐसे लोग हैं जिन्होनें अभी तक ये काम नहीं किया है।
ऐसे में उन लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर आई है। दरअसल, आयकर विभाग ने एक बार फिर अलर्ट करते हुए 31 मार्च की निर्धारित समय-सीमा तक आधार-पैन लिंक करने को कहा है। नहीं तो इसके बाद आप पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगा सकता है।
आंकड़ों के मुताबिक 30.75 करोड़ पैन कार्ड ही 27 जनवरी 2020 तक आधार कार्ड से लिंक हुए हैं। बता दें कि इससे पहले भी पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की तारीख को आगे बढ़ाया जा चुका है। इसके लिए आप incometaxindiaefiling.gov.in पर भी जा सकते हैं।