Site icon Hindi Dynamite News

अक्षदीप ने रचा इतिहास ,हाथ लगी ये खास उपलब्धि

पेरिस ओलंपिक के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुके पंजाब के अक्षदीप सिंह ने राष्ट्रीय ओपन पैदल चाल स्पर्धा में मंगलवार को पुरूषों के 20 किलोमीटर वर्ग में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अक्षदीप ने रचा इतिहास ,हाथ लगी ये खास उपलब्धि

चंडीगढ: पेरिस ओलंपिक के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुके पंजाब के अक्षदीप सिंह ने राष्ट्रीय ओपन पैदल चाल स्पर्धा में मंगलवार को पुरूषों के 20 किलोमीटर वर्ग में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रांची में राष्ट्रीय ओपन पैदल चाल स्पर्धा 2023 जीतकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले अक्षदीप ने एक घंटे 19 मिनट 38 सेकंड का समय निकालकर एक घंटे 19 मिनट 55 सेकंड का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा ।

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में पलटा पासा, BJP ने जीता मेयर का चुनाव; इंडिया गठबंधन को झटका

उत्तराखंड के सूरज पंवार दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने पेरिस ओलंपिक का एक घंटे 20 मिनट 10 सेकंड का क्वालीफाइंग मार्क पार किया । उन्होंने एक घंटे 19 मिनट 43 सेकंड का समय निकाला । वह पेरिस ओलंपिक में पुरूषों की पैदल चाल के लिये क्वालीफाई करने वाले चौथे भारतीय हैं ।

यह भी पढ़ें: भाजपा के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं,मोदी की गारंटीएक जुमला है 

प्रेमजीत सिंह बिष्ट और विकास सिंह भी क्वालीफाई कर चुके हैं ।

एक देश से तीन ही खिलाड़ी ट्रैक और फील्ड की व्यक्तिगत स्पर्धा में भाग ले सकते हैं और अब भारतीय एथलेटिक्स संघ को तय करना है कि इन चारों में से कौन पेरिस जायेगा ।

Exit mobile version