नई दिल्लीः इन दिनों अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी उनकी आने वाली फिल्म गुड न्यूज़ के प्रोमशन में बिजी हैं। इसी दौरान फिल्म के दो ट्रेलर सामने आ चुके हैं और फैंस ने इन्हें खूब पसंद भी किया है।
यह भी पढ़ेंः कपिल शर्मा के शो को होस्ट करना चाहते हैं अक्षय, बताई ये मजेदार वजह
पर ट्रेलर रिलीज के साथ इसके एक सीन को लेकर भी बवाल मचना शुरू हो गया है। जिसमें भगवान राम के नाम का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। ट्विटर पर यूजर्स ने गुड न्यूज के दूसरे ट्रेलर में अक्षय कुमार पर भगवान राम का अपमान करने का इल्जाम लगाया है। इस सीन में अक्षय कुमार भगवान राम के नाम के साथ डबल मीनिंग मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कई लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़ें: इस वजह से नये निर्देशक के साथ काम करते हैं अक्षय कुमार
लोगों ने ट्वीटर पर अक्षय को ट्रोल करना शुरू कर दिया, साथ ही उनकी नागरिकता पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि ऐसे डायलॉग से अक्षय ने भगवान राम को उपशब्द कहे हैं, जो कि गलत है। वहीं कुछ लोगों ने अक्षय कुमार का सपोर्ट भी किया है।