उन्नाव रेप कांड को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किए तीखे हमले
उन्नाव रेप कांड में पीड़ित परिवार आज लखनऊ के ट्रामा सेंटर पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा था। जहां उनसे मिलने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे और उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा से निष्कासित करने की मांग उठाई।
लखनऊ: उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रायबरेली सड़क हादसे इस घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अभी जेल में बंद हैं। मगर रेप कांड पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उनके इशारे पर ही रायबरेली में सड़क हादसा कराने की कोशिश की गई।
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने लखनऊ के केजीएमसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें |
उन्नाव रेप कांड: पीड़िता ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर बताया था जान का खतरा
आज जब पीड़ित परिवार से मिलने अखिलेश यादव ट्रामा सेंटर पहुंचे तो उन्होंने योगी सरकार से एसआईटी बना कर मामले की जांच कराए जाने की मांग उठाई और कहा कि पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपए का मुआवजा उत्तर प्रदेश सरकार को देना चाहिए।
A Yadav,SP: Accident of Unnao rape victim is unfortunate&condemnable. It has shocked women of the country.Her father was beaten by police on instructions of BJP leaders,FIR was registered after she tried to immolate herself. It's natural that ppl are questioning govt&the BJP MLA. pic.twitter.com/mAlMxzb3Pm
यह भी पढ़ें | Politics In UP: CM योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान अखिलेश यादव पर कसा बड़ा तंज, जानिए क्या बोले
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
यह भी पढ़ें: BJP नेता का दावा, CM योगी ने दबाव में आकर टाली आरोपी MLA की गिरफ्तारी
साथ ही आरोपी विधायक को पार्टी से बर्खास्त कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम भी भाजपा के लोगों को करना चाहिए। सोनभद्र में जमीन के विवाद में हुई हत्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाने को लेकर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिए सरकार के लोग कांग्रेस और सपा को दोषी ठहरा कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मगर जनता सब समझती है और आने वाले समय पर उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को इसका ठीक जवाब देगी।