कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई क्षेत्र के मैनहवा के टोला मंझरिया गांव की बेटी ऐश्वर्या प्रजापति ने देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है।
इंटर तक की शिक्षा लखनऊ से व उत्तराखंड से बीटेक की पढ़ाई के बाद ऐश्वर्या एलएनटी कंपनी में इंजीनियर पद पर चयनित हुई थी।
सिविल सर्विस में जाने की चाहत में इंजीनियर की नौकरी छोड़ तैयारी में जुट गई और अपने दूसरे ही प्रयास में दसवां रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है।
बेटी की इस सफलता पर बाबा केदार प्रसाद प्रजापति, पिता डॉ कोमल प्रजापति, चाचा हरिनारायण आजाद, डॉ एस एन आजाद, राजनारायण,ग्राम प्रधान रमेश सिंह, पिंकू विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव, प्रहलाद नेता, अच्छेलाल समेत क्षेत्र के लोगो खुशी का इजहार किया है।

