Air Pollution in Agra: एक बार फिर बढ़ा ताजनगरी में प्रदूषण का ग्राफ, जानें क्या है इस समय की स्थिति

देश में इस समय हर कोई वायु प्रदूषण की मार झेल रहा है। उत्तर प्रदेश के ताजनगरी के हालात इस वक्त और भी ज्यादा खराब है। जानें आगरा में वायु प्रदूषण की ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2020, 4:35 PM IST

आगराः एक तरफ दिल्ली प्रदूषण की मार से परेशान है तो दूसरी तरफ आगरा के भी बुरे हाल हैं। आगरा में वायु प्रदूषण का ग्राफ लगातर बढ़ता जा रहा है। 

 प्रदूषित शहरों में आगरा चौथे स्थान पर
सोमवार को आगरा में वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार देश के प्रदूषित शहरों में आगरा चौथे और प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। प्रदूषण की वजह हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी हुई होना रहा।

रोगियों को होती है ज्यादा परेशानी
इस बढ़ते प्रदूषण की वजह से हर किसी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है जिन्हें किसी तरह की बिमारी है। बढ़ता प्रदूषण उन लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है जिन्हें श्वास, हृदय व फेफड़े की कोई बिमारी है।

Published : 
  • 24 November 2020, 4:35 PM IST