Air Pollution Delhi: दिल्ली नगर निगम ने एक से 10 नवंबर के बीच खुले में अपशिष्ट जलाने के 383 चालान काटे

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक से 10 नवंबर के बीच राष्ट्रीय राजधानी में खुले में अपशिष्ट और अन्य सामग्री जलाने वाले उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ 383 चालान जारी किये हैं। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 November 2023, 11:11 AM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक से 10 नवंबर के बीच राष्ट्रीय राजधानी में खुले में अपशिष्ट और अन्य सामग्री जलाने वाले उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ 383 चालान जारी किये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एमसीडी ने एक बयान में बताया कि इसी अवधि के दौरान निर्माण और ढांचों को ढहाने वाले स्थलों से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए 1.72 करोड़ रुपये की राशि वाले 823 चालान भी जारी किये गए हैं।

बयान के अनुसार, प्रदूषण नियंत्रण उपायों के तहत 887 तंदूरों को या तो हटा दिया गया है या फिर उन्हें नष्ट कर दिया गया है।

Published : 
  • 12 November 2023, 11:11 AM IST