Site icon Hindi Dynamite News

Corona-19 Travel News: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यूके और भारत के बीच एयर इंडिया की उड़ानें रद्द

कोरोना की दूसरी कहर के कारण देश की हालात और ज्यादा खतरनाक हो गई है। इस बीच एयर इंडिया ने भी अपने शिड्यूल में बदलाव कर दिया है और यूके से आने वाली और यूके जाने वाली फ्लाइट कैंसल कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona-19 Travel News: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यूके और भारत के बीच एयर इंडिया की उड़ानें रद्द

नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ा है। भारत में कोरोना का नए मामले लगातार रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। इस बीच अब कई फ्लाइटों ने भी अपने शेड्यूल में बदलाव जारी किए हैं।

एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि 24 से 30 अप्रैल के बीच यूके जाने वाली और यूके से भारत आने वाली सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है कि यूके में कोरोना के चलते लगे प्रतिबंधों के मद्देनजर  24 से 30 अप्रैल के बीच यूके जाने वाली और यूके से भारत आने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को उड़ान की रिशिड्यूलिंग या रिफंड की जानकारी जल्द दे दी जाएगी।

बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में इस वायरस से संक्रमित के 2.94 लाख से अधिक नए मामले सामने आए और 2,020 और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत हो गई। 

यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की मौत की सर्वाधिक संख्या है। पहली बार देश में एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Exit mobile version