वायु सेना के सी-17: परिवहन विमान ने ‘हेवी प्लेटफॉर्म’ पर की सफल लैंडिंग

भारतीय वायु सेना के एक सी-17 परिवहन विमान ने आगरा के सैन्य क्षेत्र में स्वदेशी रूप से विकसित एक ‘हेवी प्लेटफॉर्म’ को सफलतापूर्वक उतारा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2023, 11:53 AM IST

नयी दिल्ली: भारतीय वायु सेना के एक सी-17 परिवहन विमान ने आगरा के सैन्य क्षेत्र में स्वदेशी रूप से विकसित एक ‘हेवी प्लेटफॉर्म’ को सफलतापूर्वक उतारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म की क्षमता 16 टन का भार वहन करने की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है कि 16 टन भार क्षमता वाले 24 फुट गुणा आठ फुट के आकार वाले प्लेटफॉर्म को भारतीय वायुसेना के विमान से पहुंचाया गया।

Published : 
  • 8 December 2023, 11:53 AM IST