Ahmedabad बुलेट ट्रेन परियोजना में सेगमेंटल गैंट्री गिरने से 25 ट्रेनें रद्द, जानें पूरा अपडेट

अहमदाबाद में हो रहे बुलट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां एक सेगमेंटल गैंट्री गिरने से कई ट्रेनें कैंसिल हो गईं, तो कई का समय बदल गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 9:59 AM IST

अहमदाबाद: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान एक गंभीर हादसा हो गया। यह घटना रविवार रात लगभग 11 बजे वटवा क्षेत्र में हुई, जहां निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा एक सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री अचानक फिसलकर गिर गया। इस दुर्घटना के कारण मुंबई-अहमदाबाद रेलवे मार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) ने जानकारी दी है कि इस घटनाक्रम में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही इससे निर्मित ढांचे को कोई नुकसान पहुंचा है। हालांकि, घनघोर यातायात की समस्या उत्पन्न हो गई है। अहमदाबाद रेलवे डिवीजन के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के परिणामस्वरूप लगभग 25 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, 15 अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया, 5 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और 6 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित रेलवे की सफाई और ट्रेनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। एनएचएसआरसीएल ने जानकारी दी है कि भारी ड्यूटी रोड क्रेन की मदद से घटनास्थल पर बहाली के प्रयास जारी हैं।

कैंसिल और संशोधित ट्रेनों की सूची

पूरी तरह से कैंसिल ट्रेनें: 25
आंशिक रूप से कैंसिल ट्रेनें: 15
समय में बदलाव करने वाली ट्रेनें: 5
मार्ग में बदलाव करने वाली ट्रेनें: 6

यात्रीगणों को सलाह दी गई है कि वे ट्रेनों के वर्तमान समय और मार्ग की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन का उपयोग करें। 

Published : 
  • 24 March 2025, 9:59 AM IST