Site icon Hindi Dynamite News

UP: दबंगो ने दिनदहाड़े दसवीं की छात्रा को पेट्रोल डालकर जलाया.. उपचार के दौरान मौत

आगरा जनपद में दो युवकों ने कक्षा दस की छात्रा को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। दुस्साहसी हमलावरों ने छात्रा के घर के पास ही पहले उस पर पेट्रोल डाला फिर लाइटर से आग लगा दी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: दबंगो ने दिनदहाड़े दसवीं की छात्रा को पेट्रोल डालकर जलाया.. उपचार के दौरान मौत

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के मलपुरा क्षेत्र में 18 दिसम्बर को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जलाई गई दसवीं की छात्रा ने उपचार के दौरान दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल में रात करीब दो बजे दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: यूपी में अफसर हुए बेअंदाज.. नही सुन रहे विधायकों की 

सांकेतिक तस्वीर

यह भी पढ़ें: फिल्म 'जीरो' का घंटाघर दिखाने के बहाने शाहरुख ने युवती को फंसाया.. दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म 

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलपुरा इलाके में लालऊ गांव निवासी हरेन्द्र की 16 वर्षीय पुत्री कुमारी अंजली अशरफी देवी इंटर कॉलेज से दसवीं में पढ़ती थी। छात्रा 18 दिसम्बर को दोपहर करीब एक बजे पैदल स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालकर उसे जलाया दिया था और उसे जलता छोड़कर फरार हो गये थे।
 

Exit mobile version