ताजनगरी में सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई मुद्दों पर मंथन

आगरा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर मंथन किया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 October 2017, 5:40 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में ताजनगरी में आयोजित समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई मुद्दों पर मंथन किया गया। बैठक में आगे की रणनीति भी तय की गई और पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में कई निर्णय लिये गये।

यह भी पढ़ें:DN Exclusive: आगरा में सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन की जोरदार तैयारियां

यहां कल सपा का 10 वां राष्ट्रीय सम्मेलन भी होना है। सपा के 10 वें राष्ट्रीय सम्मेलन की पूर्व संध्या पर आयोजित इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

कार्यकारिणी की बैठक में सम्मेलन की रुपरेखा पर भी चर्चा की गयी। कल के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिये यहां पार्टी के कई पूर्व मंत्रियों सहित कई दिग्गज नेता व कार्यकर्ता ताजनगरी पहुंच चुके हैं। सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी अपने अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी करेगी साथ ही पार्टी 2019 के चुनावों को लेकर भी व्यापक रणनीति तय करेगी। 

Published : 
  • 4 October 2017, 5:40 PM IST

No related posts found.