Site icon Hindi Dynamite News

Agra: बुलेट के डिवाइडर से टकराने से बड़ा हादसा, युवक की मौत

आगरा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर ‘बुलेट’ सवार युवक की मौत हो गई। वह कोलकाता से आगरा जा रहा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Agra: बुलेट के डिवाइडर से टकराने से बड़ा हादसा, युवक की मौत

आगरा: देश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई। आगरा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर ‘बुलेट’ सवार युवक की मौत हो गई। वह कोलकाता से आगरा जा रहा था।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कुदरैल पुलिस चौकी के निकट डिवाइडर से टकराकर ‘बुलेट’ मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी। वह कोलकाता से आगरा जा रहा था। 

इस हादसे में ऊसराहार थाने के प्रभारी निरीक्षक एसएचओ बेचन सिंह ने का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर कुदरैल के निकट बृहस्पतिवार को अपराह्न के समय ‘रॉयल एनफील्ड बुलेट’ मोटर साइकिल संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे उस पर सवार युवक 26 वर्षिय विश्वजीत  निवासी सुभाष नगर, कोलकाता की मौके पर ही मौत हो गयी।

एसएचओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version