केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का विरोध देश भर में फैलता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के डेढ़ दर्जन जिलों में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं ने प्रदर्शन किया। कुछ क्षेत्रों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में जबरदस्त उपद्रव हो रहा है। भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती के लिये घोषित केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।
युवा और छात्र इस योजना के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, आगजनी और नारेबाजी कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह से शुरू हुआ प्रदर्शन देर शाम तक कई राज्यों में जारी रहा। उत्तर प्रदेश के डेढ़ दर्जन जिलों में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में प्रदर्शनकारी युवाओं ने भारी बवाल मचाया। यहां यूपी रोडवेज, हरियाणा रोडवेज की बसों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई। अलीगढ़ के टप्पल में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने आगरा जोन के ADG की गाड़ी का शीशा तोड़ डाला।
उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे और टप्पल-जट्टारी क्षेत्र अग्निपथ में तब्दील हो गया। योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ में पुलिस चौकी जट्टारी को फूंक दिया। चौकी में खड़े कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बलिया में भी कुछ छात्रों ने ट्रेन को आग लगा दी। प्रदर्शमकारी छात्र बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां खड़ी ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई। पुलिस और आरपीएफ के जवान बोगी काटने में जुटे। यात्रियों को ट्रेन से उतारकर प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी।
इस मामले में बलिया के डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में बलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह उपद्रवियों की भीड़ उमड़ी थी।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया। वाराणसी में कैंट बस अड्डा में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और वहां खड़ी कुछ बसों के शीशे तोड़ डाले। प्रदर्शनकारी युवाओं और छात्रों ने इस मौके पर केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
गौतम बुद्ध नगर और जेवर में यमुना एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आम जनता की गाड़ियों को भी नहीं बक्शा। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर चल रही लोगों की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। इसकी वजह से राहगीरों में दहशत फैल गई। लोग गाड़ी छोड़ अपने बच्चों को लेकर सड़कों पर भागते नजर आए।
महराजगंज जनपद में अग्निपथ योजना के खिलाफ दर्जनभर से ज्यादा युवा जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन से मिलकर इस योजना के खिलाफ विरोध प्रकट किया। एसपी ने अपनी सूझबूझ से सभी युवाओं को शांत कराया, जिसके बाद युवाओं ने भी प्रदर्शन को टाल दिया।
बिहार में अग्निपथ के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रदर्शन हो रहा है। बिहार के अलावा दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू, राजस्थान, उत्तरखंड में छात्रों और युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।